भिलाई:दुर्ग जिले के भिलाई नगर केनेवई थाना क्षेत्र में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड का कारण अज्ञात है. पुलिस जांच कर रही है. घटना के बाद छात्र के परिजनों का बुरा हाल है. मृतक छात्र शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 का छात्र था. (Student dies by suicide in Bhilai )
Suicide Cases in Bhilai: भिलाई में छात्र ने की खुदकुशी - Shankara Vidyalaya student died by suicide in Bhilai
bhilai crime news:भिलाई में नाबालिग ने अपार्टमेंट के छत से कूदकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है. (Student dies by suicide in Bhilai )
![Suicide Cases in Bhilai: भिलाई में छात्र ने की खुदकुशी Student dies by suicide in Bhilai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15989718-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
भिलाई के नेवई में छात्र ने की खुदकुशी:नेवई पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को लक्ष्मी नगर रिसाली में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार शाम 5:30 से 6 बजे के बीच की है. अपार्टमेंट पांच माले का है. छात्र ने उसकी छत से छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. (Shankara Vidyalaya student died by suicide in Bhilai )
कलयुगी बेटे ने पिता को दी मौत, बस इतना ही तो कहा था..
नेवई पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मृतक छात्र के माता-पिता बदहवास हो गए हैं. जिससे उनसे बयान नहीं हो पाया है. मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. छात्र ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. परिजनों के साथ ही आसपास पूछताछ के बाद मामले में कुछ खुलासा हो सकता है. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.