दुर्गःकोरोना का न्यू वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona's new variant Omicron) के आने से देश में हड़कंप मचा हुआ है. सरकार इस नए वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है. जो भी लोग विदेश यात्रा से भारत लौट रहे हैं, उन पर खासा नजर रखा जा रहा है. दुर्ग जिले की बात करें तो अब तक 208 लोग विदेश से आ चुके हैं.
जिनमें से स्वास्थ विभाग ने 154 लोगों को पता लगा कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की नसीहत (Advice to stay in home isolation) दी है. साथ ही विभाग 28 लोगों को अब भी खोज नहीं पाया है. 28 लोगों के नाम और नंबर गलत होने की वजह से उन्हें अब तक नहीं खोजा जा सका है. विभाग उनकी खोजबीन कर रहा है. विभाग ने बताया कि कुछ लोगों में कोरोना का लक्षण (symptoms of corona) पाया गया है. 11 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
विदेश से आए 11 लोगों में सर्दी-खांसी की शिकायत (cold-cough complaint) थी. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. रिपोर्ट आने का इंतजार है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात की जाए तो देश में अब तक ओमिक्रोन के 23 मरीज मिल चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र में 10 मरीज मिलने की पुष्टि किया गया है. महाराष्ट्र का सीमावर्ती राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ में ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.