भिलाई: स्मृतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाली और कोई नहीं बल्कि पड़ोसन निकली। रिपोर्ट के बाद चंद घंटों में ही स्मृति नगर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 8 तोले सोने के जेवर कीमती चार लाख जब्त किया गया है.Smriti Nagar police arrested neighbor
स्मृति नगर में पड़ोसी ही निकली चोर:स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी सागर मित्तल (28 साल) निवासी सड़क नं. 25 श्री श्याम वाटिका स्मृतिनगर ने रविवार दोपहर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके माता पिता चौहान टाउन में किराना के दुकान में थे.वह अपनी पत्नी के साथ डोंगरगढ़ मंदिर दर्शन करने 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से गया था. जो रात 11 बजे करीब वापस घर आने पर देखे ऊपर बेडरूम का आलमारी का दराज का लॉक टूटा हुआ था. अज्ञात चोर 1 सोने का नेकलेस, कान टाप्स सहित वजनी 40 ग्राम करीब एक सोने का चेन 20 ग्राम करीब, सोने का लाकेट 5 ग्राम करीब, तीन सोने की लेडिस अंगूठी, 15 ग्राम करीब कीमती 4 लाख रुपए को चोरी कर ले गया.