दुर्ग: भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा (sex racket exposed in bhilai) किया है. सुपेला स्थित होटल लैंडमार्क में पुलिस ने छापा मारा है. होटल से पुलिस ने दो लड़कियों को आरोपियों से आजाद कराया. इस रैकेट में दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी द्वारा काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बाहर से बुलाया जाता और इस रैकेट में धकेल दिया जाता था. आरोपी को पुलिस द्वारा उतई बाजार चौक से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा: एएसपी ध्रुव ने बताया कि "लखनऊ से दो नाबालिग युवतियों को होटल में काम दिलाने के नाम पर शहर लेकर आए आरोपी अरूण कुमार उर्फ अमन को पुलिस ने धर दबोचा है. भिलाई के वैशाली नगर थाना प्रभारी विरेन्द्र श्रीवास्तव को फोन पर पीड़िता ने सूचना (Police raided hotel on complaint of victim) दी थी कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर लाया गया. लेकिन अब उनसे अनैतिक काम कराने दबाव डाला जा रहा है. इसकी सूचना पीड़िता से मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक नासर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में अधिकारियों ने रात में होटल पर छापा मारा. गस्त अधिकारी देवांश राठौर, एसडीओपी पाटन के महिला अधिकारी के साथ पीड़िता से संपर्क स्थापित किया गया. जिसके बाद उसे सुपेला के लैंडमार्क होटल से रेस्क्यू किया गया."
काम दिलाने का दिया झांसा: एएसपी ध्रुव ने बताया कि "होटल में ठहरी उस युवती से महिला अधिकारी ने जब पूछताछ की. तो पीड़िता ने बताया कि "अरूण कुमार सिंह उर्फ अमन निवासी दुर्ग होटल में काम दिलाने के नाम से उन्हें लखनऊ से बुलाया. जिसके बाद आरोपी यहां अनैतिक व्यापार करने के लिए ग्राहकों की तलाश करने लगा. आरोपी पीड़िता को जबरदस्ती देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रहा है. जब पीड़िता ने इंकार किया, तो वह उसे प्रताड़ित करता रहा."