दुर्ग :पिछले 36 घंटे से हो रही रुक-रुक के बारिश के बाद शिवनाथ नदी (Shivnath river of Durg) पूरी तरह उफान पर है. शिवनाथ अपने खतरे के निशान से 8 फीट ऊपर बह रही है. शिवनाथ में देर रात दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक कार गिर गई. कार में कुछ लोग सवार थे. एसडीआरएफ की टीम सूचना के बाद से नदी में लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस की जानकारी के अनुसार कार में कुछ लोग सवार थे, कार नदी में गिर (Durg SDRF team is searching) गई, लगातार एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है.
नदी में गिरी कार की हाईटेक कैमरे से तलाश, किसी का कुछ पता नहीं
राजनांदगांव से दुर्ग आ रही एक कार शिवनाथ नदी में पुल पार करते वक्त नीचे गिर (search is still on for the car that fell in the Shivnath river) गई. जिस वक्त कार गिरी उस वक्त नदी में तेज पानी था.
अनियंत्रित कार नदी में गिरी : एसडीआरएफ की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक एक कार राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आ रही थी. कार चालक शिवनाथ नदी के ऊपर बने पुराना पुल नदी पार करते रहे थे. कार अनियंत्रित होकर नदी में जा (car coming from Rajnandgaon to the fort fell into the river) गिरी. पुलिस ने पुराने पुल के दोनों किनारे बैरिकेट्स लगाकर रखा है. कार सवार लोगों ने बैरिकेट को हटाकर नदी पार कर रहे थे. उस समय यह हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग के नशे में थे.
कैसे हो रही है तलाश : पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सुबह से ही गोताखोरों टीम बोट और हाई टेक कैमरा लेकर लेकर नदी में उतर चुकी है. हालांकि नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण अब तक कार का पता नहीं चल पाया है. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने कार की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
TAGGED:
Shivnath river of Durg