दुर्गःडोंगरगढ़ से माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रही कार भीषण हादसे का शिकार (car accident) हो गई. दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए ब्रिज (bridge) से नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत (Three people died on the spot) हो गई. वहीं, 7 लोग घायल (7 people injured) हो गए हैं. जिसमें 2 गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. डोंगरगढ़ से रायपुर जाने वाली एक में 8 लोग सवार थे. सभी लोग डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी माता (Maa Bamleshwari Mata at Dongargarh) का दर्शन कर रायपुर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कार अंडर ब्रिज उरला (Under Bridge Urla) में कंट्रोल से बाहर होकर ब्रिज के नीचे गिर गई.
दुर्ग मोहन नगर प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना सुबह 6 से 7 बजे के आसपास की है. सभी अश्ववनी नगर रायपुर की रहने वाले हैं. सफारी गाड़ी में डोंगरगढ़ से दर्शन के लिए गए थे. लौटते समय उरला के पास गाड़ी रैलिंग को तोड़ते हुए लगभग 25 फीट ऊंचा बाईपास रोड (Bypass Road) से नीचे जा गिरी. इस हादसे में चालक पुरेन्द्र साहू समेत मॉर्निंग वॉक कर रहे दो राहगीरों समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल थे.