भिलाई:लॉकडाउन में भी दुकानदार चुपके से सामान बेच रहे हैं. इसकी सूचना लगातार भिलाई निगम की मिल रही थी. जिसके बाद निगम की टीम ने वैशालीनगर, स्मृतिनगर, सुपेला बाजार, नंदीनी रोड, नेहरू नगर, कोसानगर, राधिका नगर, अंडा चौक, शास्त्रीनगर सहित भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों पर भीड़ न लगे इसकी भी समझाइश दी गई. लॉकडाउन से छूट वाले कुछ जगह भीड़ पाए जाने वाले स्थान पर भी लोगों को समझाया गया.
दुर्ग में लॉकडाउन का उल्लंघन शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण
दुकानों के अलावा निगम की टीम सामग्री ले जाने वाले वाहन में बिना मास्क के बैठाकर ले जाते हुए पाए जाने पर भी जुर्माना वसूल रही है. भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की टीम शहर के सभी प्रमुख बाजारों का निरिक्षण कर रही है. लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं घनी आबादी वाले गली, मोहल्लों में दुकान न खुल पाए इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है.
दुर्ग में लॉकडाउन का उल्लंघन पांच दुकानदारों से हजारों की वसूली
निगम की टीम सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर निरीक्षण कर रही है, ताकि लोग अनावश्यक घरों से ना निकले. निरीक्षण के दौरान पांच लोगों से 9650 रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई. निगम क्षेत्र के नेहरू नगर में वाई रेहरे किचन खुला पाया. जिनसे 3000 हजार रुपये, मिलन चौक राधिका नगर के क्षीर सागर होटल संचालक द्वारा दुकान का आधा शटर खोलकर सामान देते हुए पाए जाने पर 5000 हजार रुपये, दो जगह दुकान का शटर आधा खोलकर सामान देते हुए पाए जाने पर तत्काल बंद कराया गया.
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में टोटल लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को रिकॉर्ड 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 4,668 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,860 पहुंच गई है.
रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.