दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक ने कार को सामने से ठोकर मार दी. जिसमें कार सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले भी धमधा थाना क्षेत्र में हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी. बावजूद भारी वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. (road accident in durg )
Road Accident in Durg: दुर्ग में ट्रेलर की चपेट में आए कार चालक को बोनट काटकर निकाला - Accident between trailer and car in Dhamdha
road accident in dhamdha : दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![Road Accident in Durg: दुर्ग में ट्रेलर की चपेट में आए कार चालक को बोनट काटकर निकाला road accident in dhamdha police station area durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15476608-thumbnail-3x2-img.jpg)
आमदी में सड़क पार कर रहा बच्चा हाइवा की चपेट में आने से मौत
दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा: धमधा टीआई विपिन रंगारी (Dhamdha TI Vipin Rangari) ने बताया कि ट्रेलर सीजी 09 बी 0803 में डोजर लदा में हुआ था. जो दुर्ग से बेमेतरा की ओर जा रहा था. इस दौरान कबीरधाम ग्राम डोंगरिया निवासी राजेश यादव और दास राम वर्मा अपनी कार सीजी 09 जेई 0632 में सवार होकर दुर्ग की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान धमधा रोड साई मंदिर पर ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को सामने से ठोकर मार दी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक कार में फंस गया जिसे बोनट काटकर कार से निकाला गया. फिलहाल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.