छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग में युवक की हत्या का खुलासा, दोस्तों ने ही प्रेम प्रसंग में ली थी जान - kotwali nagar police station

दुर्ग की कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार(Three accused of murder arrested in Durg) किया है.तीनों ही आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.

Youth murdered due to love affair in Durg
दुर्ग में युवक की हत्या का खुलासा

By

Published : Apr 20, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:48 PM IST

दुर्ग :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों ही आरोपी मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं.पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह प्रेम प्रसंग (Youth murdered due to love affair in Durg) है. तीनों हत्या करने के बाद अपने-अपने घर में जाकर सो गए थे. लेकिन कोतवाली पुलिस (kotwali nagar police station) की सक्रियता और जांच ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

प्रेम प्रसंग बना कारण :दुर्ग के मठपारा तालाब में प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा का शव मिला था. प्रकाश का शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो शक के आधार पर उसके दोस्तों से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोस्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है. दोस्तों के मुताबिक प्रकाश और बलदाऊ आपस में दोस्त थे. लेकिन प्रकाश का बलदाऊ की भांजी से प्रेम प्रसंग हो गया. एक शादी समारोह में बलदाऊ ने प्रकाश और अपनी भांजी को एक साथ देख लिया था. इसके बाद उसने प्रकाश की हत्या का प्लान बनाया.

दुर्ग में युवक की हत्या का खुलासा

ये भी पढ़ें-युवक की चाकू से गोदकर हत्या,आरोपी गंडई से गिरफ्तार

शराब पिलाकर गला घोंटा : बलदाऊ ने हत्या के लिए अपने दो साथियों लल्लन और मीर का सहारा लिया. तीनों ने मिलकर पहले प्रकाश को शराब पिलाई. जब वो नशे में धुत हो गया. तो तालाब के पास उसकी चेन से उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद तीनों ने शव को तालाब में फेंका और घर आकर सो गए. पुलिस के मुताबिक चारों ही बाल अपराधी रह चुके हैं. जबकि लल्लन हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details