दुर्ग :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. तीनों ही आरोपी मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं.पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह प्रेम प्रसंग (Youth murdered due to love affair in Durg) है. तीनों हत्या करने के बाद अपने-अपने घर में जाकर सो गए थे. लेकिन कोतवाली पुलिस (kotwali nagar police station) की सक्रियता और जांच ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
प्रेम प्रसंग बना कारण :दुर्ग के मठपारा तालाब में प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा का शव मिला था. प्रकाश का शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो शक के आधार पर उसके दोस्तों से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोस्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है. दोस्तों के मुताबिक प्रकाश और बलदाऊ आपस में दोस्त थे. लेकिन प्रकाश का बलदाऊ की भांजी से प्रेम प्रसंग हो गया. एक शादी समारोह में बलदाऊ ने प्रकाश और अपनी भांजी को एक साथ देख लिया था. इसके बाद उसने प्रकाश की हत्या का प्लान बनाया.