छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई मैत्री बाग जू में जानवरों को राहत, प्रबंधन का ठंडा-ठंडा,कूल-कूल इंतजाम - Maitri Bagh Zoo Management made special arrangements

भिलाई के मैत्री बाग जू (Bhilai Maitri Bagh Zoo ) में गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां बाड़ों को घास की चटाई से ढंका गया है.

Relief to animals in Bhilai Maitri Bagh Zoo
भिलाई मैत्री बाग जू में जानवरों को राहत

By

Published : Apr 21, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 2:36 PM IST

भिलाई : भीषण गर्मी में लोग काफी परेशान हैं. जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं. लिहाजा भीषण गर्मी से जानवरों के बचाव के लिए भिलाई के मैत्री बाग प्रबंधन ने तैयारी की है. भिलाई के मरोदा स्थित मैत्री बाग चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फव्वारों का इंतजाम (Maitri Bagh Zoo Management made special arrangements) किया है ताकि जानवरों को लू ना लगे. जू प्रबंधन सभी जानवरों के बैरक में पानी का छिड़काव कर रहा है.

जानवरों के खाने में फल : मैत्री गार्डन प्रभारी डॉ. नवीन जैन ने बताया ''गर्मी से बचाने के लिए मैत्री गार्डन में मौजूद जानवरों के बैरकों में पानी का छिड़काव हो रहा है. जो जानवर खुले में हैं, उन पर पानी की बौछारें मारी जा रही है. खाने का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. शेर और भालू को ठंडा मांस दिया जा (Relief to animals in Bhilai Maitri Bagh Zoo ) रहा है. बंदरों को खरबूज और केले दिए जा रहे हैं. ज्यादा गर्मी की वजह से जानवरों को डिहाइड्रेशन जैसी कई बीमारियां भी होती हैं. इस पर भी जू प्रबंधन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं.
भिलाई मैत्री बाग जू में जानवरों को राहत

ये भी पढ़ें- रेस्क्यू के बाद यूरेशियन ईगल उल्लू को भेजा गया मैत्री बाग जू

घास की चटाई से बाड़ों में राहत :मैत्री गार्डन प्रबंधन (Bhilai Maitri Bagh Zoo ) ने शेर के पिंजरे को चारों ओर से घास की चटाई से ढंका है. इसमें पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि गर्म हवा से जंगल के राजा को बचाया जा सके. भालू के पिंजरे में छत के ऊपर से पानी का झरना बनाया गया है. यह गर्मी में पिंजरे को ठंडा रखता है. भालू पर भी पानी की बौछारें की जा रहीं हैं.

Last Updated : Apr 21, 2022, 2:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details