बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों को राशन दिया जाता (ration distribution work affected ) है. लेकिन बिलासपुर में बीते एक सप्ताह से राशन वितरण की ये व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. शासकीय राशन दुकानों से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है. हितग्राही राशन दुकानों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. कई बार चक्कर काटने के बाद भी राशन नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, हितग्राहियों के साथ सेल्समैन भी अब इसके कारण परेशान हो रहे हैं. उन्हें हितग्राहियों के नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई है वो है सर्वर डाउन.
खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया की माने तो '' प्रदेश के सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से ये समस्या आ रही है. तकनीकी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रणाली के सर्वर का काम भारत सरकार मेंटेन कर रही है. हमारे द्वारा उनको जानकारी दी गई है. इसके साथ ही पूरी तरह से राशन मिलना बंद तो नही हुआ है. जल्द ही सर्वर की समस्या भी खत्म हो जाएगी.''
राशन दुकान के सर्वर की खराबी के मामले में हितग्राही का कहना है कि '' दीपावली पर्व सामने होने के बाद भी हम गरीबो की थाली से खाना गायब होने और भूखे रहने की नौबत सामने आ सकती है. पीडीएस से मिलने वाले राशन का वितरण नही होने से गरीब परिवार के अब भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. पिछले चार दिन से सर्वर डाउन की समस्या सामने आ रही है. वो रोज राशन लेने सुबह से शाम तक राशन दुकान में बैठे रहते है. सर्वर के काम नही करने से मशीन में हितग्राही के अंगूठे के निशान की पहचान नही हो रही है, जिससे उन्हें राशन नही मिल रहा है.''