छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई में दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी - नेवई थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी ने खुदकुशी

भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी ने खुदकुशी कर ली. आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी.लेकिन इससे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.

Rape accused commits suicide in Bhilai
भिलाई में दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 24, 2022, 1:29 PM IST

भिलाई : नेवई थाना क्षेत्र (Newai police station area) मानसिक रूप से दिव्यांग एक महिला से दुष्कर्म (Mentally handicapped woman raped in Bhilai) के आरोपी ने सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Rape accused commits suicide in Bhilai) ली. उसकी मां जब कोठार में कुछ सामान लेने गई तो युवक का शव फंदे पर लटका मिला. इसके बाद नेवई पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.नेवई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का आरोप : पुलिस ने बताया कि ''नेवई भाटा निवासी अजय यादव के खिलाफ सोमवार को दुष्कर्म की धारा के तहत प्राथमिकी की गई थी. उसके ऊपर आरोप था कि उसने एक 45 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग महिला से दुष्कर्म किया था. पीड़िता की बेटी और दामाद ने आरोपी को पीड़िता से दुष्कर्म करते हुए देख लिया था.''

ये भी पढ़ें- भिलाई में चलती कार में भीषण आग

वारदात के बाद फरार था आरोपी : दुष्कर्म के दौरान महिला की बेटी और दामाद को देखने के बाद अजय यादव फरार हो गया था. इस घटना की थाना में शिकायत होने के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि दुष्कर्म के आरोपी अजय यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नशे का आदी था. आशंका जताई जा रही है कि जेल जाने से बचने के लिए उसने ये कदम उठाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details