दुर्ग :राशनकार्ड, पेंशन, पटटा, बिजली, पानी, सफाई जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने के लिए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर भिलाई निगम में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा(Public problem redressal camp in Bhilai) रहा है. जहां नागरिक अपनी समस्याओं के लिए शिविर स्थल पर पहुंचकर आवेदन दे सकते हैं. निराकरण शिविर अब सभी वार्डों में आयोजित होगा. पहले दिन नेहरूनगर क्षेत्र में आयोजित शिविर का निरीक्षण निगम आयुक्त प्रकाश सार्वे ने किया और शिकायतों के निराकरण के लिए दिए गए आवेदनों का अवलोकन किया.
शिविर में मौजूद रहेंगे अधिकारी : वार्डों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में संबंधित जोन क्षेत्र के अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. निगम के 70 वार्ड में शिविर का आयोजन अलग-अलग तिथियों में किया(Camp in every ward of Bhilai Municipal Corporation) गया है. वार्ड 2 स्मृति नगर में 11 मई को आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड 3 मॉडल टाउन में 12 मई को पंचमुखी गार्डन सांस्कृतिक भवन वार्ड 4 नेहरू नगर में 13 मई को सियान सदन नेहरू नगर, वार्ड 5 कोसा नगर में 17 मई को सांस्कृतिक भवन कोसा नगर, वार्ड 6 प्रियदर्शिनी परिसर में 18 मई को संजय नगर शीतला मंदिर में शिविर लगेगा.
और भी जगह पर लगेंगे शिविर :वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर में 19 मई को सियान सदन राधिका नगर, वार्ड 8 कृष्णा नगर में 20 मई को पुराना वार्ड कार्यालय कृष्णानगर, वार्ड 9 राजीव नगर सुपेला में 23 में सांस्कृतिक मंच राजीव नगर, वार्ड 10 लक्ष्मी नगर में 24 मई को भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड 11 फरीद नगर में 25 मई को टाटा नगर सियान सदन, वार्ड 12 रानी अवंती बाई कोहका में 26 मई को बजरंग चौक कर्मा भवन, वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका में 27 में मंगल बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड 17 नेहरू भवन में 30 मई को नेहरू भवन, वार्ड 18 कॉन्ट्रेक्टर कालोनी में 31 मई को आमोद प्रमोद भवन किया जाएगा.