छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई में शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ लगे नारे - पार्षद पीयूष मिश्रा

भिलाई के नंदिनी रोड में स्तिथ शराब दुकान को बंद कराने के विरोध में वार्ड 38 के लोगों ने पदयात्रा निकाला है. लोगों ने शराब दुकान बंद कराने को लेकर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

Protest Against Liquor Shop in Bhilai
भिलाई में शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2022, 4:43 PM IST

दुर्ग: भिलाई के नंदिनी रोड में स्तिथ शराब दुकान को बंद कराने के विरोध में वार्ड 38 के नागरिकों ने पदयात्रा (Protest Against Liquor Shop in Bhilai) निकाला. इस दौरान लोगों ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया है. वार्ड 38 के पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में वार्ड के नागरिक आज लामबंद हुए. पदयात्रा में शामिल लोगों ने छावनी थाना पहुँचकर शराब दुकान हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

नंदिनी रोड में शराब दुकान का विरोध: नंदिनी रोड में देशी विदेशी मदिरा की दुकाने संचालित है. दिनभर असामाजिक तत्व शराब दुकान के आस पास मंडराते रहते है. यही वजह है कि शराब दुकान बंद कराने को लेकर आज इन्हें एक साथ लामबंद होना पड़ा. वार्ड के लोगों ने देशी विदेशी मदिरा दुकान को बंद कराने को लेकर अपना ज्ञापन छावनी थाना के उपनिरीक्षक को सौंपा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

यह भी पढ़ें:सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, भिलाई निगम ने वसूला जुर्माना

पीयूष मिश्रा का विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप: वार्ड 38 के पार्षद पीयूष मिश्रा का सीधा आरोप है कि "शराब दुकान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की है. जिसका दो लाख रुपयों का किराया उनको प्राप्त होता है. इसलिए जिला प्रशासन दुकान को हटाने की कार्रवाई करने से बचता रहा है." वार्ड की बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी और वार्ड 41 की पार्षद वीणा चंद्राकर का कहना है कि "शराब दुकान के कारण समीप से लगे चार वार्डो में गाली गलौज, मारपीट और चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. महिलाओं और बच्चों सहित सड़क से गुजरने वाले लोगों को कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details