भिलाई: भिलाई के छावनी सूर्यनगर बस्ती में भीषण आग के प्रभावित परिवारों से सोमवार को पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे मिलने पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया. पांडे ने सीएम भूपेश बघेल से स्वेच्छानिधि के जरिए हर पीड़ित परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की मांग की है. 3 दिन पहले ही शॉर्ट सर्किट से भिलाई के सूर्य नगर में आग लग गई थी. जिससे 100 से ज्यादा बस्तियां स्वाहा हो गईं. वहीं 700 लोग महज कुछ घंटों में ही बेघर हो गए.
भिलाई में बस्ती में लगी आग के प्रभावितों से मिले प्रेम प्रकाश पांडे - भिलाई में आग लगने से कई झुग्गियां जली
Prem Prakash Pandey met victims of fire: भिलाई की सूर्य नगर बस्ती भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गई. आग को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख देने की मांग की है.
Massive fire in Bhilai: भिलाई में भीषण आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां खाक
शॉर्ट सर्किट से लगी आग से तबाही: पूर्व राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन की गाइडलाइन के अनुसार 6/4 के तहत मुआवजा तो मिलेगा ही लेकिन इसके अलावा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ा दिल दिखाते हुए इन सभी पीड़ितों को दो-दो लाख रुपये अपनी स्वेच्छा अनुदान निधि से दे देना चाहिए. बस्ती में रहने वाले लोग बहुत ही गरीब तबके के हैं. सभी फल मंडी में हमाली का काम करते हैं. इनके पास रहने के लिए अब कुछ नहीं है. इनके पास जो कुछ था, वह सब तबाह हो गया. अब इनके पास कुछ नहीं बचा है. इसको ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इनकी मदद करनी चाहिए.