छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस ने 28 जुआरियों को दबोचा - पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिला दुर्ग में जुआ खेलते हुए 28 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Police arrested 28 gamblers). थाना क्षेत्र भिलाई 3 के उरला गांव में यह पूरी कार्रवाई की गई. हालांकि कुछ जुआरी भागने में कामयाब (gambler managed to escape) रहे.

Police caught 28 gamblers
पुलिस ने 28 जुआरियों को दबोचा

By

Published : Nov 20, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 7:38 PM IST

दुर्गः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिला दुर्ग में जुआ खेलते हुए 28 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र भिलाई 3 के उरला गांव में यह पूरी कार्रवाई की गई. हालांकि कुछ जुआरी भागने में कायम रहे.

पुलिस ने 28 जुआरियों को दबोचा

पुलिस को दीपावली के समय से सूचना मिल रही थी कि उरला गांव में सड़क के बीचोंबीच काफी दिनों से 100 से ज्यादा जुआरी दिनदहाड़े जुआ खेलते हैं. सूचना पर पुलिस ने तीन थानों के प्रभारी सहित 36 पुलिस जवानों की एक टीम तैयार कर रेड किया. इस रेड में कई जुआरी तो भागने में सफल हो गए लेकिन पुलिस ने 28 को पकड़ लिया. पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने लगभग 60000 रुपये ही बरामद किए हैं. सभी जुआरियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट (gambling act) के तहत मामला दर्ज किया है.


कांग्रेसी पार्षद की जुआ फड़ पास हुई थी हत्या
15 नवंबर की रात भिलाई 3 थाना क्षेत्र में ही हथखोज में तालाब के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसी दरम्यान जुआ के फड़ से कुछ ही दूरी पर कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की कुछ अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी थी. पुलिस अब तक किसी भी आरोपियों का पता नही लगा पाई है. पुलिस इस वारदात में कई लोगों से अब तक पूछताछ कर चुकी है. कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है लेकिन कातिल अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

सरगुजा में बेहतर पुलिसिंग पर क्या बोले SP अमित तुकाराम काम्बले?

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की उरला गांव में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर तीन थानों के प्रभारी सहित 36 जवानों की टीम बना कर जुआ के अड्डे पर रेड की गई

वीवीआईपी जिला दुर्ग, फिर भी नहीं थम रहा अपराध
दुर्ग जिला वीवीआईपी होने के बावजूद अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है. दुर्ग जिला से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पीएचई मंत्री गुरुरुद्र कुमार समेत कई नेता इस जिले से आते हैं. उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

Last Updated : Nov 20, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details