दुर्ग : खाद्य विभाग की सहायक संचालक सीमा अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को सुबह 11 बजे पांच सदस्यीय टीम भिलाई (Food inspector raided the durg) पहुंची. टीम ने वार्ड 25 में संचालित बढ़ते कदम खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित दुकान का मुआयना किया. इस दुकान का संचालन परविंदर सिंह करते हैं. लेकिन परविंदर की दुकान किराए से रघुनंदन साव चलाते हैं. रघुनंदन से बातचीत में पता चला कि वार्ड क्रमांक 33 में इसी दुकान का गोदाम भी है. जिसके बाद टीम ने रघुनंदन से उचित मूल्य दुकान का गोदाम दूसरी जगह पर बनाने का कारण पूछा .
कोचिए से चावल किया जब्त :दरअसल टीम को ये जानकारी मिली थी कि उचित मूल्य की दुकान का पीडीएस चावल कहीं और स्टोर करके बेचा जा रहा है. जिसके बाद टीम ने इस छापामार कार्रवाई का प्लान बनाया. लेकिन इस काम में शामिल कोचियों ने अपने सभी ठिकानों से पहले ही चावल को खाली करवा दिया. इसलिए टीम को बनाए गए गोदाम में कुछ नहीं मिला. टीम ने जब सुपेला के कैलाश ग्रेन में छापा मारा तो वहां भी उनके हाथ खाली ही (Black marketing of PDS rice in Bhilai) रहे.