दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र एक बुजुर्ग से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को वित्त मंत्रालय दिल्ली का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से 17.60 लाख रुपये की ठगी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (online fraud in newai police station area )
भिलाई के रिसाली निवासी से ऑनलाइन ठगी:नेवई पुलिस ने बताया कि शक्ति विहार रिसाली निवासी 61 साल के चन्द्रभान वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर 5 अक्टूबर 2020 को अंजान नंबर से कॉल आया. आरोपी ने अपने आपको वित्त मंत्रालय दिल्ली का अधिकारी बताया. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी की पॉलिसी लेने का आग्रह किया. पीड़ित उसके झांसे आ गया और दो पॉलिसी (25 हजार व 5 हजार) की और बिरसा सन लाइफ इंश्योरेंस की चार पॉलिसी ( 15 हजार, 15 हजार, 21 हजार व 22 हजार) की साल 2013 की ले ली. आरोपी ने इसके बाद पॉलिसी की मैचोरिटी रकम वापस दिलाने का भी आश्वासन दिया.