छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सावधान: वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर दुर्ग में हो रही ठगी, बुजुर्ग ने गंवा दिया सबकुछ - भिलाई में वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर ठगी

bhilai crime news: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

online fraud in newai police station area
भिलाई के रिसाली निवासी से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jun 16, 2022, 9:30 AM IST

दुर्ग: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र एक बुजुर्ग से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को वित्त मंत्रालय दिल्ली का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से 17.60 लाख रुपये की ठगी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (online fraud in newai police station area )

भिलाई के रिसाली निवासी से ऑनलाइन ठगी:नेवई पुलिस ने बताया कि शक्ति विहार रिसाली निवासी 61 साल के चन्द्रभान वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर 5 अक्टूबर 2020 को अंजान नंबर से कॉल आया. आरोपी ने अपने आपको वित्त मंत्रालय दिल्ली का अधिकारी बताया. साथ ही इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी की पॉलिसी लेने का आग्रह किया. पीड़ित उसके झांसे आ गया और दो पॉलिसी (25 हजार व 5 हजार) की और बिरसा सन लाइफ इंश्योरेंस की चार पॉलिसी ( 15 हजार, 15 हजार, 21 हजार व 22 हजार) की साल 2013 की ले ली. आरोपी ने इसके बाद पॉलिसी की मैचोरिटी रकम वापस दिलाने का भी आश्वासन दिया.

जानिए क्यों भारती लाइफ एक्सा कंपनी ने लोगों की लाइफ की खराब ?

भिलाई में वित्त मंत्रालय का अधिकारी बताकर ठगी:आरोपी ने पीड़ित से साल 2020 और 2021 में कुल 15, 66, 721 रुपए जमा कराया. इसके बाद 10 मई 2022 को आरोपी ने पीड़ित को कॉलकर अवैध गतिविधियों को उपयोग किए जाने का झांसा देकर अपने गूगल नंबर पर 99,999 रुपए ट्रांसफर करने को कहा और छलपूर्वक 17,66,719 रुपये की धोखाधड़ी की. पीड़ित बुजुर्ग अब अपनी रकम के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details