छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग में पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर बुजुर्ग से लाखों की ठगी - भिलाई में ऑनलाइन ठगी

online fraud in bhilai भिलाई में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठगी ऑनलाइन पैन और आधार अपडेट करने के नाम पर लोगों के एकाउंट से रुपये साफ कर रहे हैं. भिलाई के प्रगति नगर निवासी बुजुर्ग से 3 लाख रुपये की ठगी हुई है.

Online fraud by pretending to update PAN card
भिलाई में बुजुर्ग से लाखों रुपयों की ठगी

By

Published : Oct 16, 2022, 10:06 AM IST

भिलाई: योनो ऐप में पैनकार्ड अपडेट करने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग से करीब 3 लाख 24 हजार 978 रुपए की धोखाधड़ी की है. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया कि "प्रगतिनगर रिसाली निवासी एजाज अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि आपका योनो ऐप में पेन नंबर अपडेट करना है. लिंक भी दिया है. अहमद ने लिंक दबाया तो एसबीआई योनो एप खुलने पर प्राथी उसे अपडेट करने लगा. इसी दौरान मैसेज आया कि एकाउंट से 24979 रुपये और 299999 रुपये डेबिट हो गए. दो किस्त में कुल 3 लाख 24 हजार 978 रुपए निकाल लिया गए. पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details