दुर्ग: जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात युवक पर तलवार, डंडे और रॉड से लैस बदमाशों ने युवक के ऊपर कातिलाना हमला कर दिया. हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों एक नाबालिग शामिल है.
murder Accused arrests in City Kotwali Durg
तलवार से युवक पर हमला:कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाला विजय चंद्राकर कल देर रात स्कूटी से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर पुराना विवाद और पैसे का लेन देन की बात को लेकर विवाद किया. इसके बाद आरोपियों ने युवक पर डंडा, रॉड और तलवार से हमला कर फरार हो गए.
शराब पीने के बहाने बुलाकर दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या
आरोपियों में एक नाबालिग: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपियों सागर गुप्ता, शंकर साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.