दुर्ग:सांसद विजय बघेल बुधवार को छावनी सीएसपी कार्यालय पहुंचे और भाजपा पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के बेटों के खिलाफ पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. बघेल ने कहा कि, पुलिस ने पार्षद जायसवाल के परिजन के साथ न्याय नहीं किया है. झूठे आरोप में फंसाया गया है. लिहाजा उन पर लगे धाराओं को हटाया जाए और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. बघेल ने मामले में पार्षद पुत्रों पर लगाई गई धाराएं नहीं हटाने पर सड़क पर लड़ाई की चेतावनी दी है. सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. (Vijay Baghel allegation on police )
ये है पूरा मामला:घटना 14 अप्रैल की है. छावनी थाना अंतर्गत कैंप 1 के रहने वाले प्रवीण त्रिपाठी के घर के करीब सड़क निर्माण चल रहा है. इस वजह से पाइप लाइन में लीकेज सामने आया. इस बात को लेकर प्रवीण, पार्षद सत्या जायसवाल से मिलने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पार्षद का कहना था कि वह खुद सुधार करवाएंगी. लेकिन इसी बीच प्रवीण ने पाइप की मांग की और खुद ही पाइप लाइन का काम करवाने की बात कही. इसी बात को लेकर पार्षद पुत्रों और प्रवीण के बीच विवाद हो गया. रोड पर ही उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई. प्रवीण ने इसकी शिकायत छावनी पुलिस थाने में की. पार्षद सत्या जायसवाल के दोनों बेटों शिव कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 294, 323, 34 ,452, 506, के तहत केस दर्ज किया गया.