छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर लगाया टैक्स का पैसा असम चुनाव में खर्च करने का आरोप - Vijay Baghel accused of CM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद विजय बघेल ने भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद का आरोप है कि छत्तसगढ़ की जनता से कोरोना के नाम पर लिए गए अतिरिक्त टैक्स को असम चुनाव में खर्च किया गया है. सांसद ने कहा कि सरकार ने शराब पर 20 रुपये कोरोना सेस लगाया था, जिसका पैसा कोरोना मरीजों के लिए खर्च नहीं किया जा रहा है.

MP Vijay Baghel
सांसद विजय बघेल

By

Published : Apr 24, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 3:06 PM IST

दुर्ग:छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन भी परेशान है. इन सबके बीच जिले में सियासत भी तेज है. दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि शराब पर जो कोरोना टैक्स के नाम पर 20 रुपये ज्यादा लिया गया था, सरकार उस पैसे का क्या कर रही है ? जनता जानना चाहती है. जिले में पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत के लगभग है. नए मरीजों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुर्ग में कोरोना की वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं. बीते एक महीने में मरीजों की संख्या 45 हजार तक पहुंच गई है. 300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

सांसद विजय बघेल

कोरोना पर सियासत: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

दुर्ग जिले में कोरोना ने कहर बरपा रहा है. हजारों लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन को लेकर अलर्ट भी जारी है. जिले में 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा है. जिला प्रशासन ने नाइट कफ्यू सहित जिले में धारा-144 लगा दी है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या दुर्ग जिले में भी लगातार बढ़ रही है. अप्रैल के आंकड़ें बेहद हैरान और परेशान करने वाले हैं. अकेले दुर्ग जिले में रोजाना मरीजों की संख्या रोजाना हजारों के पार हो रही है.

कोरोना के नाम पर लिया गया टैक्स चुनाव में खर्च!

इसी कड़ी में लोकसभा सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सरकार को कोविड-19 मोर्चे पर विफल बताया. दुर्ग लोकसभा विजय बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने शराब पर टैक्स लगाया था. जिसमें प्रति बोतल 20 रुपये का कोरोना टैक्स लिया जा रहा था. टैक्स लेते समय नागरिकों को लगा था कि ये राशि कोरोना से निपटने ली जा रही है, लेकिन सरकार ने इस राशि का उपयोग असम चुनाव में किया. छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया गया टैक्स का पैसा सीएम ने असम चुनाव में लगा दिया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details