छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Durg crime news: दुर्ग में मां बेटे पर चाकू से हमला - मोहन नगर पुलिस थाना

Durg crime news दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखना एक आंगनबाड़ी सहायिका को भारी पड़ गया. मटेरियल हटाने के नाम पर हुए विवाद में पड़ोसी तीन युवकों ने आंगनबाड़ी सहायिका नीलिमा दास मानिकपुरी और उसके बेटे नानक दास पर हमला कर दिया. आरोपियों ने बेहरमी से चाकू और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Mother son attacked in Durg
दुर्ग में मां बेटे पर चाकू से हमला

By

Published : Oct 13, 2022, 4:42 PM IST

दुर्ग: शहरीय क्षेत्र के आंगनबाड़ी में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका ने आदित्य नगर में अपना घर बनाने के लिए बिल्डिंग मटेरियल निर्माणाधीन घर के बाहर रखा हुआ है. यह मटेरियल सड़क तक फैल गया. इस बात पर आरोपियों की नाराजगी थी. उन्होंने तत्काल मटेरियल हटाने को लेकर विवाद किया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से आंगनबाड़ी सहायिका को दौड़ा दौड़ा कर हमला किया. बीच बचाव करने आए सहायिका के बेटे पर भी चाकू से हमला कर दिया. Durg crime news

मां बेटा अस्पताल में भर्ती: हमले में घायल दोनों मां बेटे को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पीड़िता ने मोहन नगर पुलिस थाना में शिकायत की है. जिसके बाद मोहन नगर पुलिस ने 3 आरोपियों करण सिंह, कृष्ण सिंह और एक अन्य के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है. Mother son attacked in Durg

यह भी पढ़ें:Durg Crime News: चलती ट्रेन में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार: जिले में लगातार मारपीट और चाकू से हमले की वारदात हो रही है. इस घटना में भी छोटे से विवाद में आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आरोपी आंगनबाड़ी सहायिका और उसके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details