बालोद : जिले के मनरेगा अधिकारी कर्मचारी जो पिछले पखवाड़े भर से धरने पर बैठे हुए हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली (Bike rally of MNREGA Officer Employees Union in Balod ) निकाली . जिसमे गांव-गांव जाकर सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा. पहले तो बालोद शहर से बाइक यात्रा की शुरुआत हुई. इसके बाद ग्राम झलमाला पहुंची. यहां पर जनपद सदस्य संध्या साहू ने कमर्चारियों का समर्थन किया और पंचायत के प्रतिनिधि भी टीका लगाने के लिए चौक पर पहुंचे.
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन :धरने पर बैठे मनरेगा अधिकारी कर्मचारी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे (MNREGA Officers Employees Union protest) रहे हैं. उनकी पहली मांग है कि सभी अधिकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण करें और रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण करें. साथ ही मनरेगा में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों का रुका हुआ भुगतान शीघ्र करें.