दुर्ग:भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली प्रगति नगर में छात्रा ने खुदकुशी देकर जान दे दी. घटना रविवार की है. नाबालिग छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है. नेवई टीआई ममता शर्मा ने बताया "प्रगति नगर रिसाली निवासी नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका अपने पिता के साथ रहती थी. उसके पिता बीएसपी में ठेकेदारी में सुपरवाइजर का काम करते हैं. रविवार को उसके पिता काम पर गए हुए थे. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोपहर में तीन बजे उसके पिता जब घर पहुंचे तो बेटी की लाश फंदे पर झूल रही थी. मृतका के माता और पिता का तलाक हो चुका है वो अपने पिता के साथ ही रहती थी. नवमीं का छात्रा थी. पुलिस जांच कर रही है.
(minor girl died by suicide in Bhilai )
पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या