भिलाई: वैशालीनगर थाना क्षेत्र सूने मकान का ताला तोड़कर सामान पार करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन नाबालिग बालक और एक बालिका को गिरफ्तार (Four minor accused arrested for stealing jewelry) किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने बताया कि "वैशालीनगर थाना स्थित बाबादीप सिंह नगर सिंधु भवन गार्ड प्रवीण कुमार ने चोरी की शिकायत पुलिस से की थी."
क्या है पूरा मामला: 3 सितंबर को प्रवीण अपने बड़े भाई के घर गणेश उत्सव मनाने गया हुआ था. रात को भाई के घर पर ही परिवार रुक गया. वे सभी 4 सितंबर की सुबह अपने घर पहुंचे, तब देखा कि मकान के पीछे कमरे का ग्रिल व कांच टूटा पड़ा है. मकान के आलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपए का सोने व चांदी के जेवरात गायब था.
यह भी पढ़ें:भिलाई में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला
पुलिस ने दिखाई तत्परता: शिकायत मिलने के बाद वैशालीनगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. फूटेज में 3 अपचारी बालक और एक बालिका दिखाई दे रही थी. पुलिस के पतासाजी करने पर चारों संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले. मुखबिर द्वारा पुलिस को बताए हुलिया के आधार पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. जिस पर चारों ने मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करना स्वीकार किया है.
पुलिस ने जब्त किये गहने: पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का नेकलेस, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का गणेश बना लॉकेट, दो जोड़ी सोने का कान का टाप्स, एक ग्राम सोने का नेकलेस, एक जोडी सोने के कंगन, एक चांदी का ब्रेसलेट और एक नाक की फुल्ली जप्त किया है. उक्त सामानों की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है. इस कार्रवाई में वैशाली नगर टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव समेत उनकी टीम का अह्म योगदान रहा है.