दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर क्षेत्र में सूरी साबुन उद्योग में बीती रात भीषण आग लग गई. साबुन में मिलाने वाले कैमिकल में आग लगने से आग काफी फैल गई. कैमिकल से भरे ड्रमों में ब्लास्ट होने से आग आसपास की दूसरी फैक्ट्री में भी फैलने लगी. बीएसपी और एसीसी की फायर ब्रिगेड ने 8 से 9 घंटे के बाद आग पर काबू पाया . (Massive fire in soap factory in Bhilai )
भिलाई में साबुन की फैक्ट्री में भीषण आग - छत्तीसगढ़ की खबरें
Massive fire in soap factory in Bhilai: भिलाई के इंडिस्ट्रियल एरिया में साबुन में डालने वाले कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग को कई घंटे बाद बुझाया जा सका.
भिलाई में साबुन की फैक्ट्री में आग
जशपुर में मिक्चर फैक्ट्री की चौथी मंजिल में भीषण आग
भिलाई में साबुन की फैक्ट्री में आग :सूरी फैक्ट्री में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. इस आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 'आग की सूचना मिलते ही आसपास के थानों से फोर्स बुलाई गई. जिसमें खुर्सीपार, भिलाई 3, जामुल थाना शामिल है. जो आग पर काबू पाने व भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैनात किया गया था'.
Last Updated : Apr 1, 2022, 1:15 PM IST