छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग में मानसिक रोगी से पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Man arrested for beat mental patient: दुर्ग में साधुओं को पीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव में एक मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग को पीटने का वीडियो वायरल होने लगा. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. durg news

Man arrested for beat mental patient
दुर्ग में मानसिक रोगी से पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:59 AM IST

दुर्ग:बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर तीन साधुओं की पिटाई करने के बाद अब एक मानसिक रोगी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मामला उतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी अंतर्गत खोपली गांव का है. जहां कुछ युवक एक मानसिक रोगी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.Man arrested for beat mental patient

बुजुर्ग को पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम (Machandur outpost in charge Shyam Singh ) ने बताया कि खोपली गांव में कुछ युवकों के एक बुजुर्ग की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पता चला कि कुछ लोगों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त की पिटाई कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने विक्षिप्त को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज कराया गया बुजुर्ग को राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर भेजा जाएगा. पुलिस ने बुजुर्ग की पिटाई के मामले में मामला दर्ज कर पिटाई करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे भोमेंद्र उर्फ भोला चंद्राकर, विकास बंजारे, करण नारंग शामिल है.

अभिषेक पल्लव की लोगों से अपील:दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जिले के सभी लोगों अपील किए है कि किसी गांव या मोहल्ले में अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार का शक हो तो तत्काल नजदीकी पुलिस को इसकी सूचना दें और कानून को अपने हाथ में ना लें साथ ही अफवाहों से बचे.

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details