छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल से बंद था आयोजन, फूलों से सजे मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन

भारत और रूस की मित्रता की मिसाल कहे जाने वाले मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना काल के कारण दो साल से बंद था.

maitri garden decorated with flowers
फूलों से सजा मैत्री बाग

By

Published : Mar 13, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 9:43 PM IST

भिलाई : भारत और रूस की मित्रता की मिसाल कहे जाने वाले मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना काल के चलते दो सालों से बंद था. दो साल बाद फिर से फूलों की महक देखने की मिली. इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में लोगो पहुंचे. मैत्री बाग के अंदर कैंडल गार्डन के सामने फूलों व फलों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी लगी थी. इसमें करीब 40 से अधिक किस्म के फल व फूलों को शामिल किया गया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मैत्री बाग प्रबंधन ने किया.

फूलों से सजा मैत्री बाग
शो में फूल-फल और सब्जियों की लगी प्रदर्शनीभिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग में हर साल फरवरी माह में हरियाली प्रेमियों के लिए फ्लावर शो का आयोजन मैत्री बाग में किया जाता था. इस शो में दुर्ग भिलाई के अलावा अन्य जिलों से भी पर्यटक पहुंचे. बीते 2 सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से फ्लावर शो का आयोजन नहीं हो पाया था. ये भी पढ़ें- दुर्ग के छात्रों ने बनाया अनोखा इलेक्ट्रॉनिक साइकिल,जानिए एंटी थेप्ट खूबियों सहित इस साइकिल में क्या है खास लोगो में जागरूकता लाने को फ्लावर शो का आयोजनमैत्री बाग के प्रभारी डॉ नवीन जैन ने बताया कि इस फ़्लावर शो में प्रतिभागियों ने फूल, फल और बुके समेत सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई थी. शो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और फूलों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग गमलों में कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों जैसे सेवंती, डहेलिया, गुलाब और अन्य फूलों को रखा गया था. इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
Last Updated : Mar 13, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details