कोरोना संक्रमण की वजह से 2 साल से बंद था आयोजन, फूलों से सजे मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन
भारत और रूस की मित्रता की मिसाल कहे जाने वाले मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना काल के कारण दो साल से बंद था.
भिलाई : भारत और रूस की मित्रता की मिसाल कहे जाने वाले मैत्री बाग में फ्लावर शो का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना काल के चलते दो सालों से बंद था. दो साल बाद फिर से फूलों की महक देखने की मिली. इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में लोगो पहुंचे. मैत्री बाग के अंदर कैंडल गार्डन के सामने फूलों व फलों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी लगी थी. इसमें करीब 40 से अधिक किस्म के फल व फूलों को शामिल किया गया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मैत्री बाग प्रबंधन ने किया.