छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रंजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश पांडेय गिरफ्तार - Murder happened in Bhilai camp

रंजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी नेता लोकेश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (main accused in Ranjit Singh murder case Lokesh Pandey is arrested) है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लोकेशन बदल रहा था.

main-accused-in-ranjit-singh-murder-case-lokesh-pandey-is-arrested
रंजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश पांडेय गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 7:20 PM IST

भिलाई:रंजीत सिंह हत्याकांड (Ranjit Singh murder case) में फरार चल रहा भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय गिरफ्तार हो गया है. लोकेश पाण्डेय को विशाखापट्नम से गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद से ही लोकेश पाण्डेय फरार था. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और इसी दिन रात को फरार लोकेश पाण्डेय भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस वारदात में शामिल 8 वां आरोपी निखिल एंजल अभी भी फरार है.

रंजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश पांडेय गिरफ्तार

कहां छिपा था आरोपी : इस हत्याकांड में फरार चल रहे भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय मंगलवार (BJP leader Lokesh Pandey arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी की लोकेशन विशाखापट्नम की मिली थी और पुलिस की एक टीम विशाखापट्नम पहुंची. लोकेश पाण्डेय हत्या के बाद यहां के एक होटल में छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी लोकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर रात को ही ट्रेन से रवाना हो गई थी, और आज सुबह उसे लेकर पहुंची.

कब हुई थी वारदात : बता दें शनिवार रात को साई नगर कैंप-1 में रंजीत सिहं नाम के युवक की हत्या कर दी गई (Murder happened in Bhilai camp) थी. रंजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया था. मंगलवार को पुलिस ले इस मामले में 6 आरोपियों जोश अब्राहम, अमन भारती, बिसेलाल भारती, प्रीतम सिंह, भूपेन्द्र साहू और निखिल साहू को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था.

ये भी पढ़ें - दुर्ग का रंजीत सिंह हत्याकांड:मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

आरोपियों का निकाला गया था जुलूस :मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का घटना स्थल से मुंह में कालिख पोतकर जुलूस निकाला था. सभी आरोपियों के साथ पहले क्राइम सीट रिक्रिएट किया गया और मौके पर सभी से उठक बैठक भी लगावाई गई. इसके बाद सभी आरोपियों को पूरे कैंप क्षेत्र में घुमाया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है के नारे भी लगवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details