बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव में इन दिनों ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि दिन में तो जैसे-तैसे गुजारा हो जाता है, लेकिन रात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात में न तो कूलर चल रहा है और न ही पंखा. लो-वोल्टेज की समस्या से गांव के 200 से ज्यादा परिवार प्रभावित है.
गांव में रहने वाले मिलन साहू बताते हैं, बीते 4 साल से गर्मी में इस तरह की समस्या हो रही है. लो-वोल्टेज के कारण न बच्चे पढ़ पाते हैं, न ही कूलर-पंखा चल पाता है. गर्मी में लोगो का हाल बेहाल है. मोटर पंप भी चालू नहीं हो रहा है. जिससे पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है.