दुर्ग: भिलाई के सुपेला में गदा चौक स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों को हटाने की मांग (protest against liquor shop) एक बार फिर उठने लगी है. अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक बार फिर युवा शक्ति संगठन का प्रदर्शन देखने को मिला है. संगठन ने आज भिलाई तीन स्थित सीएम निवास तक पदयात्रा निकालने की तैयारी (preparations for padyatra till cm house) की थी. लेकिन प्रशासन ने इन्हें सड़क पर ही रोक (administration stopped on the road) लिया है. इसके बाद प्रर्दशनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे.
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: इस दौरान तहसीलदार क्षमा यदु और सीएसपी कौशलेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे. संगठन के लोगों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार क्षमा यदु को सौंपा है. भिलाई के सुपेला शराब भट्टी हटाने को लेकर लगातार अनेकों संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं तहसीलदार क्षमा यदु ने शराब की दुकान को हटाने के संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान युवा शक्ति संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
लंबे समय से की जा रही है शराब दुकान हटाने की मांग: सुपेला गदा चौक स्थित देशी अंग्रेजी शराब की दुकान (liquor shop) का विरोध लंबे समय से किया जा रहा है. युवा शक्ति संगठन द्वारा इसके लिए पहले भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. संगठन की मांग है कि "यहां से शराब की दुकानों को हटाकर कहीं दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जाए." संगठन के लोगों का कहना है कि " शराब की दुकान के कारण आए दिन रास्ते में विवाद की स्थिति बनी रहती है.