जगदलपुर :आज से 2 वर्ष पूर्व जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू (Jagdalpur Mayor Safira Sahu) ने वटवृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा की कसम ली थी. और अब 2 साल बाद उसी को कटवाने के लिए महापौर ने वन विभाग को सुविधाएं उपलब्ध करवा दीं. नगर के विकास के लिए बीते 3 वर्षों में कई इमारतों का निर्माण जगदलपुर में किया गया.ऐसे ही एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के दौरान नगर के पुराना बस स्टैंड चौक में 100 साल पुराने वट वृक्ष को काटने की नौबत आन पड़ी .
पहले जगदलपुर के पर्यावरण प्रेमियों ने इसका विरोध किया तो स्वयं महापौर भी इस विरोध में शामिल हो गयीं. महापौर ने जनसाधारण के बीच वट वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा और उसकी सुरक्षा का भरोसा भी दिया. ठीक 2 साल बाद इस वट वृक्ष को दिनदहाड़े काट दिया गया. जैसे ही यह बात लोगों तक पहुंची, लोगों ने सोशल मीडिया में महापौर और नगर निगम के खिलाफ टिप्पणियां करनी शुरू कर (Jagdalpur mayor accused of cutting old tree ) दी.