दुर्ग:ऑनलाइन सट्टे में दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी सट्टे के नाम पर जुटे लोगों की सूचना जब एंटी क्राइम सायबर यूनिट और सुपेला थाना को लगी. तो पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को गिरफ्तार (International betting business in Durg) किया है. आरोपियों में एक इंजीनियरिंग का छात्र भी है. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल, लैपटॉप, सीपीयू को भी जब्त किया है. durg crime news
दुर्ग एसपी ने किया खुलासा: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुये बताया कि ''महादेव एप में शामिल सेक्टर 10 निवासी अनुभव जैन और उसके अन्य 5 साथी कोसानाला टोल प्लाजा के पास नर्सरी में एक झोपड़ी में कारोबार संचालित करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विशेष टीम ने इन्हें योजनाबद्ध तरीके से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 12 मोबाइल, 4 लेपटॉप,1 सीपीयू, 3 कीबोर्ड, 4 माऊस, 1 ब्रॉडबैण्ड, 4 लेपटॉप चार्जर, 6 चेकबुक, 3 पासबुक बरामद किया है."