छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई में सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात, हथखोज रेल इंडस्ट्रीयल पार्क का उद्घाटन - Hathkhoj Rail Industrial Park inaugurated

भिलाई के हथखोज में करोड़ों की लागत से तैयार रेल इंडस्ट्रीयल पार्क (Hathkhoj Rail Industrial Park) का उद्घाटन हुआ. सीएम भूपेश ने इस पार्क को प्रदेश के नाम समर्पित किया है.

Hathkhoj Rail Industrial Park inaugurated
भिलाई में सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात

By

Published : Apr 29, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 1:31 PM IST

दुर्ग :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों की सौगात दी. सीएम ने भिलाई के रेल इंडस्ट्रियल पार्क (Hathkhoj Rail Industrial Park) का लोकार्पण किया. रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क में रेलवे से जुड़े औद्योगिक यूनिट के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण किया गया है. रेल पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. अधोसंरचना के माध्यम से प्रदेश में आने वाली रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिट तैयार करने वाली कंपनियों को आसानी होगी. इसके साथ ही हल्के एवं भारी उद्योग क्षेत्र के लिए भी सवा चार किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया है. जिसकी लागत 12 करोड़ रुपए है.

भिलाई में सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात

ये भी पढ़ें-सीएम ने जामुल को दी 27 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

पूर्व सरकार पर आरोप :इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप(CM Bhupesh gifted crores in Bhilai) लगाए. सीएम भूपेश ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह सिर्फ न्यूयॉर्क और चीन जाया करते थे. बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाने की बात कही जाती थी. केवल MOU साइन करने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता था. लेकिन हकीकत में फैक्ट्रियां नहीं आती थी.लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में नई उद्योग नीति बनाई. जिसका फायदा मिलने लगा है. 167 MOU साइन हुए हैं. जिसमे से 90 से ज्यादा कंपनियां प्रदेश में अपना कारोबार शुरु कर चुकीं हैं.

Last Updated : Apr 29, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details