दुर्गः गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के ग्राम धौराभाटा पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनसे वर्तमान समय की तकनीक और उन्नत खेती (technology and advanced farming) के बारे में जानकारी हासिल की. उन्हें जहर मुक्त खेती, जहर मुक्त रसोई पर टिप्स दिया. छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक खेती के लिए सबसे उन्नत माना जाता है.
धमधा ब्लाक में उगाए गए फल, फूल और सब्जियां छत्तीसगढ़ के अलावा कई अन्य राज्यों और विदेशों तक में जाते हैं. धमधा के किसान वर्तमान समय के हिसाब से तकनीक का उपयोग कर ऑर्गेनिक और प्राकृतिक खेती (organic and natural farming) कर रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग जिले का प्रसिद्ध जेएस फॉर्म्स (Famous JS Forms) भी एशिया का ड्रैगन फूड व सीताफल उत्पादन का केंद्र बन चुका है.
गुजरात में छेड़ा गया है मुहिम
जहां लगभग साढ़े 400 से अधिक एकड़ में फैले ऑर्गेनिक और प्राकृतिक तरीके से खेती की जा रही है. इस फॉर्म में उगाए जाने वाले फल और सब्जियां छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों और विदेशों तक में भेजी जाती है. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती (natural and organic farming) के जनक माने जाते हैं. बतौर राज्यपाल उन्होंने गुजरात में रसायनिक खेती को लेकर एक विशेष अभियान छेड़ रखा है. वह सभी इलाकों के किसानों को प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती करने तथा सिखाने विशेष मुहिम चला रहे हैं.