छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई में श्रीरामनवमी पर भव्य आयोजन, श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने की तैयारी - Bhilai Shri Ram Janmotsav Samiti

भिलाई में श्रीरामजन्मोत्सव समिति इस बार श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन करने जा (Organizing Shri Ram Navami in Bhilai) रही है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Bhilai Shri Ram Janmotsav Samiti will organize
श्रीरामनवमी के मौके पर होगा भव्य आयोजन

By

Published : Apr 8, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 3:36 PM IST

भिलाई :श्रीराम जन्मोत्सव समिति 10 अप्रैल को रामलीला मैदान पावर हाउस में श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन (Bhilai Shri Ram Janmotsav Samiti will organize) करने जा रही है. इसके लिए समिति की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन का यह 37वां वर्ष है. श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे. समिति के संरक्षक, प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय और पाटेश्वर धाम बालोद के संत श्री श्री 1008 महात्यागी राम बालकदास महाराज कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे

भिलाई में श्रीरामनवमी पर भव्य आयोजन

1986 से हो रहा है आयोजन :श्रीराम मंदिर अयोध्या आंदोलन से प्रेरित होकर वर्ष 1986 में शुरू हुई समिति की यह यात्रा अपने 37वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. वर्ष 1986 में केवल एक मंदिर से शुरू हुई यात्रा आज 1100 से अधिक मंदिरों और पूजा- स्थलों से निकाली जाती है. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. समिति का नाम वर्ष 2018 में हुए आयोजन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया है. युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि विगत 2 वर्षों से आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस वर्ष फिर एक बार समिति आराध्य श्रीराम का जन्मदिवस (Shri Ram birthday) भव्य रुप से मनाएगी.

ये भी पढ़े- भिलाई पहुंचे भजन गायक कन्हैया मित्तल, छत्तीसगढ़ को भगवामय करने की कही बात

भव्य हनुमान मंदिर की योजना :समिति की पावर हाउस में भव्य हनुमान मंदिर बनाने की (Hanuman temple in Bhilai ) योजना है. जिसके लिए बीएसपी प्रबंधन से बातचीत चल रही है. इस मंदिर का निर्माण आयोजन स्थल के पास ही किया जाएगा. समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने ने आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल को होने वाले मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. आयोजन संबंधी सारी तैयारियों के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. समिति के मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा लगातार अपने-अपने प्रखण्डों में आमजनों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2022, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details