दुर्ग:जिला के अंडा पुलिस ने भेड़/बकरी चोरी करने के आरोप में भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश सहित तीन चोर गिरफ्तार ( Goat thief arrested in Durg) हुए हैं. आरोपियों के पास से 32 भेड़-बकरी समेत घटना में इस्तेमाल गाड़ी को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम निकुम में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात 13 भेड़ और एक बकरी चोरी करके अज्ञात चोर फरार हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट प्राथी ने अंडा थाना में दर्ज कराई थी. CCTV फुटेज और आने-जाने वाले संबंध में ग्रामीणों से पुलिस ने जानकारी हासिल की. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला आरोपी खरगोश अपने 2 साथियों के साथ मिलकर बकरियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. अंडा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपियों ने पहले तो खुद की बकरियां होने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बकरी चोरी की वारदात को स्वीकार लिया.