दुर्ग :छत्तीसगढ़ में ठगी (fraud in chhattisgarh) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को भिलाई के श्रीशंकराचार्य ग्रुप (Shree Shankaracharya Group Chairman) के चेयरमैन के साथ 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. चेयरमैन आईपी मिश्रा (IP Mishra) की बहू जया मिश्रा (Jaya Mishra) को मीडिया हाउस में डायरेक्टर पद देने का झांसा देकर 50 लाख की ठगी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है. मिश्रा ने स्मृति नगर चौकी में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
फरवरी 2017 में भोपाल के बंधावी समाचार के सीएमडी सत्येंद्र शुक्ला (Satyendra Shukla) ने फेंचाइजी छत्तीसगढ़ में खोलने के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे. आईपी मिश्रा ने बताया कि उनकी बहू जया मिश्रा को डायरेक्टर बनाए जाने की बात हुई थी, जिसके बाद नकद और चेक के जरिए कुल 50 लाख रुपये का भुगतान सत्येंद्र शुक्ला को किया गया था. सत्येंद्र ने उन्हें एक नियुक्ति पत्र भी दिया था, जो पूरी तरह से फर्जी निकला.
जागते रहो: हाईटेक हो रहे हैं साइबर क्रिमिनल, डर और लालच के जरिए बना रहे ठगी का शिकार