छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार, सीसीटीवी के मदद से चढ़े पुलिस के हत्थे - रायपुर पुलिस ने किया फुटेज वायरल

रायपुर के डीडी नगर में महिला से ठगी करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार (Fraud in Raipur arrested from Bhilai)किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी का सामान भी जब्त किया है.

Fraud in Raipur arrested from Bhilai
रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2022, 12:59 PM IST

भिलाई : रायपुर में भोलेनाथ का दर्शन कराने के नाम पर महिला को ठगने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों आरोपी भिलाई के लॉज में ऐश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं. रायपुर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज को वायरल किया (raipur police made the footage viral) था. जिसके बाद दुर्ग पुलिस एक्टिव हुई और छापामार कार्रवाई शुरु की.

रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार

कैसे की थी ठगी: आरोपी राजेंद्र किशन और धमेंद्र सावंत ने डीडी नगर इलाके में एक महिला को झांसे में लिया.इसके लिए उन्होंने महिला से कहा कि यदि वो अपने सोने के जेवर खोलकर एक पोटली में रखे तो उनके गुरु पूजन के बाद जेवरों में वो भगवान के दर्शन कराएंगे.महिला ने अपने कान की बालियां और सोने के मंगलसूत्र को आरोपियों को दे दिया.जिसे लेकर ये फरार हो गए.

महिला के सोने के जेवर

रायपुर पुलिस ने किया फुटेज वायरल : डीडी नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों के फुटेज को वायरल किया. जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम सक्रिय हुई. पतासाजी के तहत होटल और लॉज की तलाशी शुरु की गई. जिसमे ये दोनों ही आरोपी भिलाई के लैंडमार्क लॉज में मिले. दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर रायपुर पुलिस के हवाले किया है.

रायपुर में ठगी करने वाले भिलाई से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details