दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए नए एसपी अभिषेक पल्लव ने एंटी क्राइम व साइबर यूनिट का गठन किया है. निरीक्षक संतोष मिश्रा सीएसपी नसर सिद्दीकी के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की जिम्मेदारी संभालेंगे. ये यूनिट चोरी, डकैती, लूट, साइबर क्राइम के बड़े अपराधों पर नजर रखेगी. इस यूनिट में अलग-अलग थानों से पुलिस कर्मियों को लिया गया है. (formation of anti crime and cyber unit in durg )
दुर्ग में अपराध रोकने एंटी क्राइम व साइबर यूनिट का गठन: प्रदेश के कई जिलों में अपराध बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में एंटी क्राइम व साइबर यूनिट गठन को मंजूरी दी थी. रायपुर और बिलासपुर में ACC का गठन किया जा चुका है. दुर्ग में सोमवार को एंटी क्राइम व साइबर यूनिट का शुभारंभ किया गया. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि " ये यूनिट डीएसपी क्राइम के निर्देशन में चलेगा. इसमें 33 अधिकारी-कर्मचारी जघन्य अपराध के लिए और 9 साइबर सेल के लिए काम करेंगे. कुल 42 सदस्यों को एंटी क्राइम ब्रांच है. आने वाले समय में थानों में परफॉरमेंस के आधार पर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी".