दुर्ग: भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में आज अचानक आग लगने से सयंत्र के भीतर अफरातफरी का माहौल (Fire breaks out in Bhilai Steel Plant) बन गया. आग की सूचना मिलते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. लांसिंग के दौरान ये हादसा हुआ, इसके बाद आग कन्वेयर बेल्ट तक पहुंच गई. जिसके कारण आसपास के एरिया को खाली कराया गया. घटना के बाद सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. big accident in bsp
भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में आग लगने से हड़कंप, बड़ा हादसा टला - बीएसपी प्रबंधन
Fire breaks out in Bhilai Steel Plant भिलाई इस्पात सयंत्र के मेल्टिंग शॉप 3 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही बीएसपी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे के बाद शॉप के इस कन्वर्टर का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है.
भिलाई इस्पात सयंत्र में लगी आग
यह भी पढ़ें:Durg Monk Beat Case: रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने बच्चा चोरी की उड़ाई थी अफवाह, उग्र हो गई भीड़
बीएसपी प्रबंधन लगातार हादसों से परेशान: हादसे के बाद शॉप के इस कन्वर्टर का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है. भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-3 में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है. इससे पहले लैडल फटने से आग फैली थी और केबिन व केबल तक जल गया था. बीएसपी प्रबंधन लगातार हादसों से परेशान है. इन हादसों से कंपनी का नुकसान भी बढ़ता जा रहा है.