दुर्ग:युवक को बिना बताए यश बैंक में खाता खोलने का मामला सामनेआया है. मामला तब प्रकाश में आया जब युवक को ट्रांजेक्शन का मैसेज प्राप्त हुआ. इसके बाद जब युवक ने बैंक जाकर खाता बंद करने को कहा तो उसके साथ मारपीट की गई. जिसकी शिकायत सुपेला थाने में दर्ज की गई. रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने आरोपी यश बैंक के मैनेजर साहिल महिलांगे (Yes Bank Manager fraud) और स्टॉफ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 417, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
क्या है पूरा मामला : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) संजय ध्रुव (ASP city Sanjay Dhruv) ने बताया कि शंतिनगर निवासी हरिकांत द्विवेदी उतई IDFC बैंक में एमआरओ है. 4 साल से वो हाउसिंग बोर्ड निवासी साहिल महिलांगे का दोस्त है. एक माह पहले साहिल ने टारगेट पूरा करने के लिए यश बैंक में हरिकांत का खाता खुलवाया. उस दौरान साहिल ने कहा कि अप्रैल में खाता को बंद करवा देना. साहिल की बातों में आकर हरिकांत ने बैंक में काम करने वाली महिला को ईमेल आईडी, आधार और पैन कार्ड दे दिए.