छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग: इस लापरवाही ने पाबंदी को टोटल लॉकडाउन में बदला - durg police

दुर्ग में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच लोग अब भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिले में पहले ही धारा 144 और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालत नहीं सुधरने पर कलेक्टर ने अब लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है.

ETV bharat inspects night curfew in Durg city
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Apr 2, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:39 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ का पहला जिला जहां टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कलेक्टर ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन ने पहले ही धारा 144 लागू कर दिया था, इसके बाद दुर्ग में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया. ETV भारत की टीम ने नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर की पड़ताल की. शहर मे दुकानें तो बंद नजर आई, लेकिन सड़कों पर लोगों का आना-जाना जारी था. दुर्ग पुलिस लोगों को हल्की लाठी भांजकर तो कभी समझाइश देकर कर्फ्यू का पालन कराती नजर आई.

दुर्ग के नाइट कर्फ्यू की पड़ताल

दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

सुपेला में हल्का बल प्रयोग

ETVभारत की टीम रात 10:10 बजे सुपेला चौक पहुंची. वहां आम दिनों की तरह की लोगों की आवाजाही लगी हुई थी. चौक पर पुलिस बल तैनात थी जो लोगों से बेवजह नहीं घूमने की अपील कर रही थी. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग किया. टीम ने इमरजेंसी सेवा के लिए घर से निकले लोगों को छोड़कर बेवजह घूमने वालों को चौक से आगे नहीं बढ़ने दिया.

पुलिस टीम तैनात

वैशाली नगर में भी कड़ाई

ETVभारत की टीम रात 10:30 बजे वैशाली नगर की ओर निकली. सड़कों पर तमाम दुकानें बंद थी. वैशाली नगर इंदिरा चौक पर पुलिस की टीम चेकिंग करते हुए दिखाई दी. इस दौरान 2 युवक बगैर मास्क के बाइक से जा रहे थे, पुलिस ने उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की. वैशाली नगर के थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. पेट्रोलिंग टीम रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें बंद करा देती हैं. बेवजह घूमने वालों समझाइश दी जा रही है.

लोगों पर की कार्रवाई

दुर्ग: 20 दिन में 1 लाख 90 हजार कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य

पुलिस ने ब्लॉक किया रास्ता

ETV भारत की टीम देर रात दुर्ग के अलावा भिलाई के विभिन्न इलाकों में भी पहुंची. जहां दुकानें तो बंद दिखी, लेकिन बहुत से लोग सड़कों पर बेवजह घूमते दिखे. समझाइश के बाद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोड को ही ब्लॉक कर दिया. धारा 144 का पालन कराने के लिए देर रात तक एडिशनल एसपी संजय ध्रुव पेट्रोलिंग करते दिखाई दिए. उन्होंने बताया किल रात 9 बजे के बाद दुकाने बंद करने का आदेश है. कई लोग बेवजह घूम रहे हैं. उन्हें समझाइस दी जा रही है. इसके लिए शहर में 11 अलग-अलग अस्थाई प्वाइंट बनाए गए हैं.

सड़कें वीरान

दुर्ग में अब तक 754 मौतें

दुर्ग जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले में अब तक कुल 40 हजार 68 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की अगर बात करें तो 9 हजार 883 लोगों का इलाज जारी है. गुरुवार को जिले में 996 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दुर्ग में पिछले 5 दिनों के आंकड़े-

  • 28 मार्च - 785, मौत - 4
  • 29 मार्च - 509, मौत - 4
  • 30 मार्च - 769, मौत - 6
  • 31 मार्च - 1199, मौत -7
  • 01 अप्रैल - 996, मौत -7
Last Updated : Apr 2, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details