दुर्ग:भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक जब सुबह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा. वहां वो फांसी से झूलता हुआ मिला. परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.
पढ़ें-सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो किया वायरल, दो आरोपी अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हरिचंद आमदिया रायपुर की एक निजी कंपनी में काम करता था. परिजनों का कहना है कि कोरोना काल में कंपनी ने मृतक को काम से निकाल दिया था. नौकरी जाने से युवक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था. युवक लकवाग्रस्त भी था. उसके शरीर का एक हिस्सा काम नहीं करता था. परिजनों का कहना है कि इसी वजह से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा.
छावनी थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि युवक की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां उसके कमरे को सील किया गया. पुलिस उस कमरे की जांच करेगी. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.