दुर्ग:बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने फिर एक बार सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है. दुर्ग एसपी के निर्देश पर बैंकों के लॉकर, कैश वैन, सेफ्टी गार्ड और सीसीटीवी की जांच की जा रही है. रायगढ़ में हुई घटना के बाद जिला पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है. सभी बैकों की जांच कर सेफ्टी ऑडिट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में भिलाई कंट्रोल रूम में बैठक ली गई, जिसमें रोहित झा ASP शहर ,लखन पटले ASP ग्रामीण, प्रज्ञा मेश्राम ASP महिला, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.
रायपुर: चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट तक निकाला बदमाशों का जुलूस
रायगढ़ में हुई घटना के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों के बैंक की सुरक्षा की जांच शुरू कर दी गई है. दुर्ग जिले के नए SP प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को बैंकों से सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं. सभी बैंकों को अपने नजदीकी थानों में सेफ्टी ऑडिट जमा कराना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही थाना प्रभारी खुद जाकर बैंकों के सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड, कैस वैन कि सुरक्षा की जांच करेंगे. दुर्ग पुलिस बैंकों को सुरक्षा ट्रेनिंग भी दे रही है.