ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग: जेनरेटर के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी का आरोप, कंपनी ने किया इनकार - अहिवारा दुर्ग

दुर्ग के अहिवारा के रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली की एक कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं इस मामले में अब कंपनी ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि कंपनी की शर्तों के साथ वे अभी भी डील के पक्ष में हैं.

Delhi company commits fraud of 3 lakh with businessman of Ahiwara
कंपनी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:01 PM IST

दुर्ग: अहिवारा के रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि दिल्ली की कंपनी ने जेनरेटर के नाम पर हशमत आलम से करीब 3 लाख रुपये की रकम अपने खाते में जमा कराई थी. जिसके बाद कंपनी के लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया है. इसकी शिकायत हशमत आलम ने थाने में भी दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस जांच कर रही है.

हशमत आलम का कहना है कि वे बीते दिनों दुबई में एक शख्स से मिला था, जहां उस शख्स ने कंपनी के बारे में बताया था. जिसके बाद हशमत आलम ने उससे जेनरेटर खरीदने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद हशमत आलम कंपनी के दिल्ली स्थित ऑफिस में गए और जनरेटर की डील 15 लाख रुपए में फाइनल की. इसके बाद आलम का कहना है कि डील के मुताबिक उन्होंने पहली किस्त 3 लाख 50 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करा दिए. जिसके बाद से कंपनी के लोगों ने आलम का फोन उठाना बंद कर दिया. आलम ने बताया कि ये कंपनी अमरेश कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सराह कुमार सिंह और अंकिता सिंह चार लोग मिलकर चलाते हैं.

पढ़ें-बेमेतरा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, आरोपी युवक गिरफ्तार

इधर, अब कंपनी संचालक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि हशमत आलम के साथ कोई धोखा-धड़ी नहीं की है. डील के मुताबिक हशमत आलम ने पैसे जमा कराये हैं, वो कंपनी के पास जमा है, और बाकी पैसे जमा कराते ही उन्हें जेनरेटर सप्लाई कर दिया जाएगा. कंपनी संचालक का कहना है कि डील के मुताबिक जेनरेटक के पूरे पैसे जमा होने के बाद ही डिलिवरी दी जाएगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details