दुर्ग: अहिवारा के रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली की एक कंपनी के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि दिल्ली की कंपनी ने जेनरेटर के नाम पर हशमत आलम से करीब 3 लाख रुपये की रकम अपने खाते में जमा कराई थी. जिसके बाद कंपनी के लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया है. इसकी शिकायत हशमत आलम ने थाने में भी दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस जांच कर रही है.
हशमत आलम का कहना है कि वे बीते दिनों दुबई में एक शख्स से मिला था, जहां उस शख्स ने कंपनी के बारे में बताया था. जिसके बाद हशमत आलम ने उससे जेनरेटर खरीदने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद हशमत आलम कंपनी के दिल्ली स्थित ऑफिस में गए और जनरेटर की डील 15 लाख रुपए में फाइनल की. इसके बाद आलम का कहना है कि डील के मुताबिक उन्होंने पहली किस्त 3 लाख 50 हजार रुपए कंपनी के खाते में जमा करा दिए. जिसके बाद से कंपनी के लोगों ने आलम का फोन उठाना बंद कर दिया. आलम ने बताया कि ये कंपनी अमरेश कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, सराह कुमार सिंह और अंकिता सिंह चार लोग मिलकर चलाते हैं.