दुर्ग:जिले के उतई स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम बनाकर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है. मृतका के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा भी दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. नसबंदी के बाद महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया था. death after sterilization in health center Utai
उतई में नसबंदी के बाद महिला की मौत के बाद हंगामा:ग्राम पंचायत कोलिहापुरी की रहने वाली 28 साल की दिलेश्वरी साहू नसबंदी कराने उतई स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में पहुंची थी. नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. जिसे इलाज में सुधार ना होने के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. शासन की तरफ से मृत महिला के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दिया गया है.