दुर्ग:छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को गुरुवार को शिवनाथ नदी से दो शव मिले. दोनों ही शव 25 से 30 साल के युवाओं के थे. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि युवा आत्मघाती कदम क्यों उठा रहे हैं. बॉडी बिल्डिंग के लिए आजकल का हर युवा जिम जाना चाह रहा है. पर क्या फिजिकल हेल्थ के साथ युवाओं को मेंटल हेल्थ की ट्रेनिंग दिया जाना भी जरूरी है. (dead body found in shivnath river )
जिम के लिए निकले युवक ने शिवनाथ में लगाई छलांग:राजनांदगांव निवासी व्यापारी का बेटा ऋषभ सिंघल बुधवार से लापता था. जिम जाने की बात कहकर घर से निकला और फिर वापस नहीं आया. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस को फोन की लोकेशन शिवनाथ के आसपास मिली. दुर्ग में बघेरा के पास बने शिवनाथ नदी के ब्रिज के पास ऋषभ की कार मिली. पास में ही चप्पल और कपड़े भी मिले. इसके तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम शिवनाथ पुल के पास ऋषभ सिंघल को तलाशने लगी तो उन्हें उसका शव मिला. पुलिस को युवक के कपड़ों से सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें युवक ने परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी. (rajnandgaon Merchant son died by suicide due to depression)
सुसाइड नोट में ऋषभ ने लिखा -"मुझे माफ कर देना. मैं इस तरह अब और नहीं रह सकता हूं. इतने दिन तक आप लोगों का चेहरा देखकर जिंदा रहा. लेकिन अब इस तरह और नहीं जी सकता हूं. इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं." (Why youth committing suicide )