दुर्ग : कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई (Corona outbreak increased in Durg district) है. प्रगति नगर रिसाली और पुरैना के बुजुर्गों का इलाज कोविड सक्रमण के अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों बुजुर्ग अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. पिछले जून माह में भी दो लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. इस तरह तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. वैसे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3000 से भी ज्यादा बताई गई है. वही दुर्ग जिला कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं.
कितने मामले आए सामने :जिले में गुरुवार को कोरोना के 101 मामले सामने आए हैं. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम (Chief Medical and Health Officer Dr JP Meshram) ने बताया कि ''प्रगति नगर रिसाली के 90 वर्षीय पुरुष का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में चल रहा था. उसे हिचकी और चक्कर आने की शिकायत पर 20 जुलाई को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.वह पूर्व से हृदय रोग से ग्रसित था.उपचार के दौरान 21 जुलाई की मौत हो गई.''